अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे पहली जनजागरण यात्रा 14 अक्तूबर 1984 को काठमांडु के पशुपतिनाथ मंदिर में साधु-संतों ने भगवान राम की प्रतिमा के साथ संकल्प लेकर आरंभ किया था और इस दौरान साधु संत राम प्रतिमा के साथ नेपाल सहित भारत के विभिन्न शहरों में भ्रमण करते हुए अयोध्या पहुंचे थे। बता दें कि उस संत यात्रा में प्रदर्शित राम दरबार अब काशी के मणिकर्णिका घाट में स्थित नृसिंह मठ में प्रतिष्ठित है और वर्तमान समय में न्यास के अध्यक्ष विजय चौधरी की देख रेख में राम दरबार का नियमित पूजन धर्म जागरण होता है।
अयोध्या : राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ी प्रतिमा का पूजन काशी में।
