30 दिसंबर को अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रैंड रिहर्सल की तैयारियां करने का निर्देश जारी किया है और इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या वासियों को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, भव्य रेलवे स्टेशन और हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने अयोध्या का दौरा करते दौरान प्रदेश के मुख्य सचिव से अयोध्या को पुष्पों से आकर्षक ढंग से सजाने को कहा है। उस दिन सुंदर फूलों वाले गमलों से फुटपाथ पर साज सज्जा की जाएगी और आकर्षक रेलिंग भी लगाई जाएगी।
फूलों से सजाया जाएगा अयोध्या को प्राण प्रतिष्ठा की ग्रैंड रिहर्सल के लिए।
