मंगलवार को राम मंदिर की प्रगति समीक्षा के लिए कार्यदाई संस्थाओं के साथ श्रीरामजन्म भूमि परिसर में करीब साढ़े सात घंटे की मैराथन बैठक आयोजित की गई, जहा इस बैठक की अध्यक्षता समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने की। इस बैठक में कार्यदाई संस्था ने राम जन्मभूमि पथ पर यात्रियों की सुरक्षा जांच से सम्बन्धित उपकरणों के इंस्टालेशन को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने सुरक्षा उपकरणों के इंस्टालेशन के लिए 15 दिसम्बर की डेड लाइन तय की है।
अयोध्या : 15 दिसम्बर तक राम मंदिर में सुरक्षा उपकरणों का होगा इंस्टालेशन।
