गलियों, घाटों और बनारसी साड़ी की अलावा काशी लकड़ी के खिलौनों और तरह-तरह के मॉडलों के लिए भी मशहूर है, जहा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री होती हैं। तो वही, अयोध्या के श्रीराम मंदिर का मॉडल भी अब सबसे ज्यादा डिमांड में आ चुका हैं, जिससे काशी के शिल्पकार और कारीगरों के साथ ही अयोध्या-काशी के व्यापारी भी काफी व्यस्त हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्पकार रामेश्वर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2020 में अयोध्या के व्यापारियों से उन्हें श्रीराम मंदिर के 500 लकड़ी का मॉडल बनाने का पहला ऑर्डर मिला था। जिसके बाद से मंदिर के लकड़ी के मॉडल की मांग बढ़ती जा रही हैं।
अयोध्या : मशहूर हो रहा हैं काशी में बनने वाले श्रीराम मंदिर के लकड़ी का मॉडल।
