अयोध्या के 24 कक्षीय बहु मंजिला न्यायालय में आई दरार के प्रकरण को लेकर पिछले चार दिनों से जिले के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल शुरू किया था, जिस वजह से इन दिनों न्यायिक कामकाज ठप रहा। तो वही, लोक निर्माण विभाग की ओर से आई रिपोर्ट को गुरुवार की देर शाम नोटिस बोर्ड पर चश्पा कर दिया गया था। जिसके बाद फैजाबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष पारस नाथ पाण्डेय का कहना था कि जिला जज व जिलाधिकारी के लिए आए पत्र में बिल्डिंग में कार्य करने के लिए सुरक्षित है यह बात कही गई हैं। इसलिए शुक्रवार से अधिवक्ताओं द्वारा हड़ताल खत्म कर न्यायिक कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
अयोध्या : अधिवक्ताओं के हड़ताल का समापन।
