सोमवार को सपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर माता लक्ष्मी के बारे में एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अयोध्या संतों ने खासा आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर सात नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे तपस्वी छावनी महंत परमहंस आचार्य ने भी इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनके अनुसार, सपा नेता मौर्य का बयान सनातन समाज व मातृशक्ति का अपमान है। जिस तरह माता दुर्गा ने राक्षसों को सबक सिखाया था, ठीक उसी तरह महिलाओं को भी आगे आकर उन्हें सबक सिखाना चाहिए। मौर्य ने अगर अपनी जबान को लगाम नहीं दिया तो उन्हे इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा।
अयोध्या : सपा नेता के बयान से अयोध्या के संतों ने खासा आक्रोश व्यक्त किया।
Add DM to Home Screen