दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या में शनिवार सुबह भगवान राम के चरित्र पर बनी 18 भव्य और दिव्य झांकियों की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई, जहा पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने भगवा ध्वज दिखाकर इन झांकियों को रवाना किया। अयोध्या के उदया चौराहे से राम कथा पार्क तक श्रीराम के जीवन पर आधारित इन झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई और इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से शामिल हुए कलाकारों ने शोभायात्रा के जरिए अपनी प्रमुख लोकनृत्यों का प्रदर्शन किया। अयोध्या शोध संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डा. लवकुश द्विवेदी से मिली जानकारी के अनुसार, रूस, सिंगापुर और श्रीलंका के कलाकारों ने देवकाली मंदिर के परिसर में बने मंच पर रामलीला प्रसंगों का मंचन किया था।
अयोध्या : भगवान राम के चरित्र पर बनी 18 भव्य और दिव्य झांकियों की शोभायात्रा।
Add DM to Home Screen