कई दशकों से अयोध्या तनाव और समस्याओं को झेल रहा है, लेकिन हिन्दू-मुस्लिम का सदभाव गंगा जमुनी तहजीब शहर में हमेशा बना रहा है। आज जब अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है और रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है, ऐसे में अयोध्या के मुस्लिम समुदाय भी श्रद्धालुओं के हर जरूरत को पूरी करने के लिए तैयार है। हालही में शिया मुस्लिम नेता मुनीर आब्दी ने बताया की अयोध्या का विकास राममंदिर के कारण ही हो रहा है। जिससे अयोध्या के मुसलमानों का भी भला होगा।
अयोध्या : श्रद्धालुओं की जरूरत को पूरा करने के लिए मुस्लिम समुदाय भी हर तरीके से है तैयार।
