मंगलवार को अयोध्या के बीकापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाराबगंज में स्थित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र नितेश कुमार मौर्य के आवास पर विधायक डा अमित सिंह चौहान पहुंचे, जहा उन्होंने मेधावी छात्र को सम्मानित किया। बता दें कि यूपीएससी की आई ई एस 2023 की परीक्षा इलेक्ट्रिकल ट्रेड में नितेश कुमार मौर्य ने आल इण्डिया में 46 वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने इलाहाबाद में स्थित मोतीलाल नेहरु इंजीनियरिंग कॉलेज से बी टेक की पढ़ाई भी पूरी की है।
अयोध्या : विधायक ने आईईएस में सफल छात्र को सम्मानित किया।
