अयोध्या : राम मंदिर में बनाई गई भगवान गणेश की मूर्ति।


Ayodhya: The idol of Lord Ganesha built in Ram temple.

मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अपने ट्विटर हैंडल से राम मंदिर में उकेरी गई भगवान गणेश की मूर्ति की फोटो जारी की है। इस फोटो में भगवान गणेश अपनी चार भुजाओं में दंड, दंत, फरसा और मोदक लिए हुए हैं। इसी तरह से पूरे राम मंदिर में देव मूर्तियों को उकेरा जा रहा है। राम मंदिर के प्रत्येक खंभे पर 16 मूर्तियां उकेरी जा रही है, जिसे राजस्थान के खास किस्म के कारीगर बना रहे हैं। बता दें कि राम मंदिर के परकोटे में बनने वाले एक मंदिर में भगवान गणेश का मंदिर स्थापित किया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen