अयोध्या में दीपोत्सव का सातवां संस्करण अनेक मामलों में विशिष्ट होने वाला है। इस बार अयोध्या का दीपोत्सव लगातार छठवीं बार गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज करवाने वाला है। रामनगरी की संपूर्ण 84 कोसी परिधि दीपोत्सव की आभा से आलोकित होगी। बता दे की यह 84 कोस अयोध्या की वृहत्तर सांस्कृतिक सीमा है, जहा हर साल चैत्र पूर्णिमा और जानकी नवमी के बीच 24 दिनों तक 84 कोसी परिधि से होकर अयोध्या की परिक्रमा भी गुजरती है।
अयोध्या : 84 कोसी परिक्रमा मार्ग दीपोत्सव पर होगा रोशन।
Add DM to Home Screen