अयोध्या : चिकित्सीय व्यवस्था की बिगड़ी हालत, 46 के सापेक्ष 24 डॉक्टरों की है तैनाती।


Ayodhya: The deteriorating condition of medical system, 24 doctors are deployed relative to 46.

अयोध्या के जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की 46 पोस्ट होने के बावजूद सिर्फ 24 डॉक्टरों की तैनाती है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद अब भी खाली हैं। इनमें ईएमओ के चार पद, रेडियोलॉजिस्ट के दो पद, अल्ट्रासाउंड, फिजिशियन, चेस्ट फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक्स, चिकित्साधिकारी, और जनरल सर्जन के एक-एक पद खाली है। डेंगू समेत अन्य संचारी रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, जहा डाक्टरों की कमी ने इन दिक्कतों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen