अयोध्या के बन रहे राम मंदिर में रामलला के आसन का निर्माण शुरू किया गया है। भव्य मंदिर के गर्भगृह में कमल दल स्वरूप में इस आसन निर्माण किया जाएगा, जहा रामलला विराजमान होंगे। लगभग चार फुट के इस आसन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 22 जनवरी को 51 इंच के रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। रामलला के विग्रह की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पुजारी के अलावा अन्य किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
अयोध्या : रामलला के आसन का निर्माण शुरू किया गया।
