अयोध्या : रामपथ पर बनने वाले फुटपाथ और डिवाडडर का निरीक्षण।


Ayodhya: The commissioner inspected the footpaths and devaders to be constructed on Rampath.

अयोध्या में बनाए जा रहे राम पथ, भक्ति पथ के किनारे किए जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का कमिश्नर गौरव दयाल ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता के साथ निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने राम पथ से लेकर श्रृंगार हाट तक विभिन्न जगहों पर हो रहे निर्माण कार्यों को देखा और अधिकारियों को फुटपाथ सहित अन्य कार्यों को बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही मीडियन कार्य में जहां टेढ़ी मेढ़ी पाई गई हैं उसे तोड़कर पुनः निर्माण करने को कहा और भक्ति पथ के किनारे स्थित दुकानों में वॉर्म लाइट लगाने का निर्देश दिया।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen