बृहस्पतिवार की दोपहर को अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में स्थित उदया चौराहा पर तहसील सदर के माझा जमथरा में तैनात राजस्व लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद आरोपी लेखपाल का चालान भी किया गया। एंटी करप्शन सेल के प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी के अनुसार, राजस्व लेखपाल विकास कुमार ने जमीन की दाखिल खारिज कार्य के लिए लोगों से तीस हजार रूपए की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद से एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल को ट्रैप करना शुरू कर दिया था।
अयोध्या : एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार।
Add DM to Home Screen