अयोध्या में स्थित मणि पर्वत के बगल में तीर्थ क्षेत्र पुरम की 50 एकड़ की भूमि पर टेंट सिटी का निर्माण युद्ध स्तर चल रहा हैं, जहा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने वाले 15 हजार रामभक्तों को ठहराने की व्यवस्था की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, इस टेंट सिटी में 10 बेड का अस्पताल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और दो हजार शौचालय भी मौजूद रहेगा। उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस साल के अंत तक इस सिटी का निर्माण पूरा हो जाएगा।
अयोध्या : 50 एकड़ के तीर्थक्षेत्र पुरम में बनेगी टेंट सिटी।
