अयोध्या : अंडरग्राउंड निर्माण के दौरान मंदिर की दीवार गिरी, बिना अनुमति के कंस्ट्रक्शन पर रोक।


Ayodhya: Temple wall collapses during underground construction, prohibiting construction without permission.

अयोध्या के शास्त्री नगर के रामपथ में स्थित वलीपुर मंदिर के सामने रामपथ से सटकर अंडर ग्रांउड पिलर्स बनाते समय मंदिर की दीवार गिर गई। बता दें कि पथ के चौड़ीकरण के बाद बची जमीन पर बिना अनुमति के 10 फिट से ज्यादा गहरा खोद कर पिलर्स बनाया जा रहा था। इस घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने इस निर्माण पर रोक लगा दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen