सोमवार को अयोध्या में दो अलग अलग थाना क्षेत्र से दो व्यक्तियों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के राजावोध के पुरवा में 24 वर्षीय संतोष कुमार ने रविवार रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। तो वही रौनाही की मीरपुर कांटा गांव के बाहर पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला। हालाकि दोनों व्यक्तियों की खुदकुशी करने की असली वजह सामने नहीं आया हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अयोध्या : एक ही दिन में दो व्यक्तियों की संदिग्ध मौत।
