अयोध्या : नवनिर्मित धर्म के पथ पर लगाए जा रहे हैं सूर्य स्तम्भ।


Ayodhya: Surya Pillar is being placed on the path of newly constructed religion.

अयोध्या के दिव्य राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामनगरी का शृंगार किया जा रहा हैं। इस बीच नवनिर्मित धर्म पथ के करीब नौ मीटर ऊंचे दोनों पटरियों पर 40 सूर्य स्तम्भ स्थापित किए जा रहे हैं, जो दर्शनार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। अयोध्या धाम की आभा में यह सूर्य स्तम्भ चार-चांद लगा रहे हैं और स्तंभ के ऊपर लगने वाली लाइट रात में भी सूर्य के प्रकाश का एहसास करवाएगी। बता दें कि इस सूर्य स्तम्भ का निर्माण महाराष्ट्र की सन सिटी इनोवेशन कंपनी ने की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen