पुलिस महकमें में अयोध्या के एसएसपी राज करन नय्यर ने बड़ा फेरबदल किया है, जहा 15 दरोगाओं के कार्य स्थल को बदले गए हैं। नए बदलाव के तहत नगर कोतवाली के निरीक्षक अपराध पद पर अनिल कुमार राय को, चौकी प्रभारी रायगंज कोतवाली अयोध्या में उप निरीक्षक हरिशंकर राय को, थाना बाबा बाजार में उपनिरीक्षक एसआई बख्त बहादुर सिंह को, थाना खंडासा में एसआई सुनील कुमार को और न्यायालय सम्मन सेल में एसआई भगवंत सिंह को तैनात किया गया है।
अयोध्या : पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, 15 दरोगा के कार्य स्थल बदले।
Add DM to Home Screen