अयोध्या : रामलला की सुरक्षा SSF के जवानों ने संभाली।


Ayodhya: SSF personnel took over the command of Ramlalas security.

गुरुवार को अयोध्या में रामलला की सुरक्षा की कमान नवगठित सुरक्षा दस्ता SSF के जवानों ने संभाल ली है। PAC की जगह SSF के जवानों को राम जन्म भूमि परिसर के रेड जोन में तैनात किया गया है। बता दें कि अब तक SSF की 8 कंपनियों को रेड जोन में तैनात किया गया है और रेड जोन की सुरक्षा से पीएसी की आठ कंपनियों को मुक्त कर दिया गया है। स्किल और बिहेवियर के लिए भी SSF को प्रशिक्षित किया गया है, ताकि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु बेहतर पुलिस कार्यशैली का अनुभव पाए।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen