अयोध्या : सूर्य की किरण राम मंदिर में पहुंचाने के लिए किया जाएगा खास इंतजाम।


Ayodhya: Special arrangements will be made to deliver the suns rays to Ram temple.

अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर में रामनवमी के दौरान रामलला के सूर्याभिषेक को लेकर हर श्रद्धालुओं को विशेष इंतजार रहता हैं, लेकिन अगले वर्ष रामनवमी को श्रद्धालु सूर्याभिषेक का दुर्लभ दर्शन नहीं कर पाएंगे। क्यूंकि सूर्याभिषेक के लिए शिखर तक का निर्माण पूरा होना आवश्यक है, जो अगले वर्ष दिसंबर तक पूरा होगा। उसके बाद शिखर पर निर्माण विशेष झरोखे से सूर्य की किरणें मंदिर में प्रवेश करेंगी और वैज्ञानिकों की टीम विशेष एंगल पर सेट किए गए एक दर्पण से उन्ही किरणों को परावर्तित कर रामलला का सूर्याभिषेक करवाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen