अयोध्या के वेदापुर गांव में गुरुवार दोपहर 3 बजे एक सरफिरे आशिक ने घर में घुस कर युवती और उसकी मां के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इस हादसे में मां बेटी का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है और उनकी आंखे भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए दोनों को तारुन अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन गंभीरता को समझते हुए डॉक्टर ने उन्हे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। क्षेत्राधिकारी डॉ. राजेश तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक युवती से एक तरफा प्यार करता था और आरोपी युवक की पहचान दीपक पांडेय के रूप में हुई हैं।
अयोध्या : सिरफ़िरे आशिक ने मां और बेटी पर फेंका एसिड।
