नौ नवंबर 2023 को जारी शासनादेश के तहत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 1993 से अदतन सभी तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया है। इसी फैसले के विरोध में मंगलवार को शिक्षक संगठन की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश आर्य को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में तत्काल प्रभाव से शासनादेश को निरस्त करने, सभी शिक्षकों की सेवाएं बहाल रखने और 1993 से अद्तन सभी शिक्षकों के बकाया वेतन निर्गत करने की मांग की गई है।
अयोध्या : डीआईओएस को माध्यमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन।
