केंद्र सरकार में गृह सचिव रहे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस. लक्ष्मी नारायणन ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई प्रभु राम के चरणों में अर्पित करने का फैसला लिया है। खबर के अनुसार, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति के सामने वह पांच करोड़ रुपए से तैयार 151 किलो की रामचरितमानस स्थापित करेंगे। इस महाकाव्य के प्रत्येक पन्ना तांबे का होगा, जिन्हे 24 कैरेट सोने में डुबोया जाएगा और स्वर्ण जड़ित अक्षर से महाकाव्य के 10,902 पदों को लिखा जाएगा। साथ ही इसमें 140 किलो तांबा और सात किलो सोने का उपयोग किया जाएगा।
अयोध्या : रिटायर्ड आईएएस ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई रामलला को सौंपी।
