बुधवार को अयोध्या के चिकित्सालय में विभिन्न पदों के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम सीएमएस कार्यालय में आ चुका हैं। बता दें कि कुल 121 अभ्यर्थियों ने चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, डाटा मैनेजर, काउंसलर के पद के लिए आवेदन किया था और पांच सदस्यीय पैनल ने उनका साक्षात्कार लिया, लेकीन साक्षात्कार के दौरान 10 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पैनल में एसडीएम अंशुमान सिंह, डॉ मो अकरम, डीटीओ डा संदीप शुक्ला, डॉ बृज कुमार और डॉ विपिन कुमार वर्मा शामिल थे।
अयोध्या : जिला चिकित्सालय में हुए साक्षात्कार का परिणाम।
