छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा अयोध्या के संबंधित विभाग को जरूरी दिशा निर्देश जारी करते हुए संत तुलसीदास घाट, गुप्तारघाट, नयाघाट, ग्रामीण क्षेत्रों के सरयू नदी, सरोवरों और गोमती नदी के घाटों पर जरूरी तैयारी करने को कहा गया। जिला मजिस्ट्रेट से मिली जानकारी के अनुसार, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी तहसील क्षेत्रों और नगर मजिस्ट्रेट/रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में प्रभावी लोक शान्ति सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।
अयोध्या : छठ पर्व को लेकर बांटी गई जिम्मेदारी।
