अयोध्या पहुचे गायक अनूप जलोटा आज राम की भक्ति मे लीन नज़र आए.उन्होंने आज रामलला की आरती और पूजा की,गायक अनूप जलोटा का कहना है कि आज पुरी दुनिया राम के भक्ति मे लिन है और उनके पास राम के दर्शन के लिए अलग- अलग देशों से बहुत सारे लोग आए है.अयोध्या संसार के लोगों की पहली पसंद बन गया है जो कि पहले ताजमहल हुआ करता था,उनका कहना है ये राम की भक्ति की करिश्मा है ,उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना राम-लक्ष्मण से की उनका कहना था कि बीजेपी 400 पार जरूर करेगी और मुस्लिम भाई भी बीजेपी को वोट देगे और भारत को और मजबूत करेगे
अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या पर्यटकों की पहली पसंद-गायक अनूप जलोटा
