अयोध्या : सोने की जरी से बने वस्त्र धारण करेंगे रामलला।


Ayodhya: Ramlala will wear clothes made of gold zari.

अयोध्या में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर जिस तरह तकनीक और सुंदरता की दृष्टि से खास होगा, ठीक उसी तरह रामलला के वस्त्र भी बेहद खास होने वाले हैं। रामलला के इस वस्त्र का निर्माण पुणे शहर सहित पांच स्थानों पर किया जाएगा। तो वही, इस वस्त्र के निर्माण के लिए हेरिटेज हैंडविविंग रिवाईवल चेरिटेबल ट्रस्ट से श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने अनुबंध किया है। बता दें कि असम के खास उत्पाद मूंगा रेशम और सोने की जरी का संयोजन करके रामलला के इस वस्त्र का निर्माण किया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen