पश्चिम बंगाल के गांव बुर्दा, पुरुलिया के निवासी अक्षय भगत ने साइकिल से अयोध्या से श्रीलंका की यात्रा शुरू की है, जहा उनकी यात्रा 3000 किलोमीटर तक चलेगी। पीठ पर बैग, बैग पर पोस्टर लगाए और पोस्टर पर Ayodhya To Srilanka By Walk लिख कर वह पहले पश्चिम बंगाल से अयोध्या पहुंचे और वहा के भरतकुंड में रुके फिर तमसा घाट जाने के बाद कुशभवनपुर पहुंचे हैं। पौराणिक इतिहास, रामायण, रामचरित मानस और गूगल मैप के साथ लोगों से जानकारी लेकर वह इस यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं।
अयोध्या : रामभक्त ने साइकिल से अयोध्या से श्रीलंका की यात्रा शुरू की।
Add DM to Home Screen