चित्रकूट से संत-श्रद्धालुओं का एक जत्था अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा की एक नई परम्परा की शुरुआत करने के लिए पहुंच चुका हैं। मंगलवार को सभी परिक्रमार्थी अयोध्या से मखौड़ा धाम के लिए अपराह्न रवाना होंगे, लेकिन इस परिक्रमा पर आपत्ति करते हुए धर्मार्थ सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गया दास ने जिलाधिकारी नीतीश कुमार को एक पत्र भेज कर इस परिक्रमा पर रोक लगाने की मांग की है। उनके अनुसार, अवध धाम के तीर्थों की परिक्रमा परम्परा कायम रख रही हैं, लेकिन इस नई परिक्रमा से समाज में भ्रम फैलेगा और इससे प्राचीन परम्परा भी प्रभावित होगी।
अयोध्या : 84 कोसी परिक्रमा को लेकर विरोध जारी।
