अयोध्या के बारून प्रखंड में स्थित मिल्कीपुर सर्किल के इनायत नगर, कुमारगंज और खंडासा थानों में कुमारगंज थाने के तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में 46 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश कीं, जहा थाना प्रभारियों द्वारा मात्र एक मामले का ही निस्तारण किया गया। साथ ही यह पूरा दिवस सक्षम राजस्व अधिकारी के बिना आयोजित की गई। बता दें कि थाना समाधान दिवस में जिन मामलों का त्वरित निस्तारण नहींं हुआ, उन्हे निस्तारित करने के लिए राजस्व और पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर समयसीमा के अंदर निस्तारित किए जाने का निर्देश जारी किया गया है।
अयोध्या : थाना समाधान दिवस सक्षम राजस्व अधिकारी के बिना आयोजित।
