अयोध्या के एक दर्जन मंदिरों में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आयोजकों ने पहले से ही शिष्य परम्परा के श्रद्धालुओं को लेकर धर्मशालाओं व गेस्ट हाउसों की बुकिंग करवा लिया है। महंत अवधेश दास महाराज के अनुसार, सभी संतों की इच्छा है कि अयोध्या में विविध अनुष्ठान आयोजित किया जाए, ताकि वातावरण पवित्र हों। तो वही, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज भी नौ दिवसीय रामकथा की रसधार प्रवाहित करेंगे।