रविवार को अयोध्या के तारुन में स्थित गोदवा बाग में संविधान दिवस के अवसर पर मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आदर्श कन्या पी जी कालेज टांडा अम्बेडकर नगर की प्राचार्या डॉ. करुणा वर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही। तो वही संयोजक योगाचार्य अध्यक्ष लोकमंच राम निहाल निषाद, जि पस हरिश्चंद्र निषाद, सह संयोजक श्रींनाथ निषाद, सन्तोष निषाद और प्रेम वर्मा की देखरेख में अयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न कालेजों के मेधा बच्चों को मुख्य अतिथि और अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, टिपिन प्रदान कर सम्मानित किया।
अयोध्या : संविधान दिवस पर मेधा सम्मान समारोह का आयोजन।
