उत्तर प्रदेश सरकार से संचालित शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अयोध्या के छात्र-छात्राओं की ओर से छात्रवृत्ति के लिए बेहद कम ऑनलाइन आवेदन किया गया है। तो वही, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा नौ एवं 10 के छात्र-छात्राओं की ओर से पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि दो जनवरी, 2024 हैं। साथ ही 15 जनवरी, 2024 तक आनलाइन आवेदन पत्रो को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है।
अयोध्या : पूर्वदशम छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के ऑनलाइन आवेदन शुरू।
