अयोध्या: सांसद लल्लू सिंह ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं


Ayodhya: MP Lallu Singh heard problems by putting a chaupal

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह बुधवार को खुशहाल गंज गांव पहुंचे और चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं जानीं। उन्होंने ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि वह जनता की समस्याएं सुनने आये हैं. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वे उससे परिचित हैं. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर वह जल्द ही मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखेंगे. इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद लल्लू सिंह को बताया कि गांव तक सड़क की हालत खराब होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि गांव बसने के बाद एक बार ही सड़क बनी है. इसके अलावा सांसद को बिजली की समस्या के बारे में भी बताया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से गांव में केवल शाम को ही बिजली मिल रही है. इसके साथ ही कई अन्य समस्याएं भी सांसद को बतायी गयीं. इस पर सांसद ने कहा कि वे ग्रामीणों की सभी समस्याओं से अवगत हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि वह जल्द ही लोगों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखेंगे.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen