मंगलवार को रामजन्मभूमि परिसर में स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक में मथुरा और काशी के रेड जोन में वायरलेस सेवा के स्थान पर मिशन क्रिटिकल संचार व्यवस्था लागू करने पर सहमति बन चुकी हैं। अब जल्दी ही इस व्यवस्था को अयोध्या के रामजन्मभूमि परिसर में भी लागू किया जाएगा। बता दें कि इस नए व्यवस्था के तहत साफ्टवेयर लोड कर मोबाइल फोन में ही वायरलेस हैंड सेट का रूप दिया जाएगा। क्योंकि आतंकी संगठनों की हिट लिस्ट में यह तीनों धार्मिक क्षेत्र हैं, इसलिए सुरक्षा अधिकारी इनकी सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाने में जुटे हुए हैं।
अयोध्या : वायरलेस सेवा के स्थान पर मिशन क्रिटिकल संचार व्यवस्था लागू किया जाएगा।
