अयोध्या के बीकापुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विशाल कुमार के कार्यप्रणाली से नाराज होकर गुरुवार को अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। खबर के अनुसार, गुरुवार की सुबह 55 वर्षीय दस्तावेज लेखक प्रेमचंद राय के निधन होने के कारण एसोसिएशन बीकापुर के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रह कर एक दिन शोक मनाने का निर्णय किया था। जिसके बाद बीकापुर तहसील के सभी अदालतों को शोक प्रस्ताव भेजकर यह बात अवगत कराया गया और सभी अदालतों से सामान्य तिथि निर्गत किए जाने की अपील भी की गई थी। फिर भी न्यायालय पर उप जिलाधिकारी द्वारा वादों की सुनवाई शुरू की गई थी। जिससे नाराज अधिवक्ताओं ने यह प्रदर्शन किया।
Add DM to Home Screen