गाजियाबाद और हापुड़ में वकीलों पर हुए हमले को लेकर शुक्रवार को अयोध्या में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। सभी वकील नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन लोगों ने चार दिन के अंदर कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही वकीलों की मांग है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए एक्ट को प्रदेश में लागू करना होगा, चोटिल अधिकवक्ताओं को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा देना होगा, पुलिस और प्रशासन के दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना होगा, एसआईटी जांच टीम में बार काउंसिल के सदस्य और अध्यक्ष को शामिल करना होगा और गाजियाबाद में अधिवक्ता की हत्या करने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करनी होगी।
अयोध्या : गाजियाबाद और हापुड़ की घटना के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन।
Add DM to Home Screen