अयोध्या में अक्षय नवमी के पर्व पर 14 कोसी परिक्रमा की जाती हैं, जहा देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु शामिल होते है। यह परिक्रमा अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए श्रद्धालुगण पूरी करते है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल 45 लाख श्रद्धालुओं ने इस परिक्रमा में हिस्सा लिया था और इस साल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते अत्यधिक भीड़ की संभावना जताई जा रही हैं। इसलिए प्रशासन द्वारा पहले ही व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। साथ ही जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
अयोध्या : 14 कोसी परिक्रमा में शामिल हुए देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु।
