अयोध्या कुमारगंज: मानसूनी बारिश के चलते कुमारगंज शिवनाथपुर में घरों व दुकानों में भरा पानी


Ayodhya Kumarganj: Due to monsoon rains, water filled in homes and shops in Kumarganj Shivnathpur

मॉनसून के सक्रिय होते ही हो रही लगातार बारिश के चलते कुमारगंज बाजार का जलभराव से बुरा हाल है जिससे बारिश का पानी लोगों के घरों वह दुकानों में घुसने के कारण भारी नुकसान हुआ है । शिवनाथपुर में स्थित विनायक इंटरप्राइजेज के गोदाम में पानी घुसने के कारण भारी नुकसान हुआ है। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर श्री राणा प्रताप सिंह ने बताया कि गोदाम में पानी भर जाने के कारण लगभग 8 से 10 लाख रुपए का माल भीग जाने के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गया है ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen