22 जनवरी को भले ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली हो, लेकिन मंदिर के कुछ हिस्सों का निर्माण अब भी बाकी है। श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम तल के गर्भगृह में प्रतिष्ठित होने वाले राम दरबार का निर्माण अभी रुका हुआ हैं। फिलहाल प्रथम तल के आर्च के पत्थरों की सेटिंग की जा रही है और इसके बाद सुपर स्ट्रक्चर के छत ढ़ालने की तैयारी की जाएगी।
अयोध्या : राम मंदिर के निर्माण कार्य का पूरा अपडेट जानिए विस्तार से।
