मंगलवार को अयोध्या के तिलक हाल में नगर निगम की ओर से जन जागृति दिवस मनाया गया। करीब एक माह पहले ही स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति को लेकर पार्षदों की अध्यक्षता में नगर निगम ने वार्डों में स्वच्छता समितियों का गठन किया था, उसी मामले को लेकर भी इस दौरान समिति की बैठक हुई। साथ ही शशिभूषण राय और अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बैज, कैप, टीशर्ट व अन्य सामान वार्ड स्तरीय स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अयोध्या : जन जागृति दिवस आयोजित।
