शुक्रवार को अयोध्या में पूजन और वैदिक मंत्रोचार के बाद जटायु क्रूज को सरयू के पुराने पुल से क्रेन के माध्यम से सरयू नदी की जलधारा में उतारा गया। गुप्तारघाट से नयाघाट तक यह क्रूज पर्यटकों को 18 किलोमीटर की सैर कराएगा, जिसके लिए प्रति व्यक्ति को 300 रुपए देना होगा। इस उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी शामिल हुए, जहा उन्होंने कहा कि त्रेता युगीन नगरी के रूप में वह लोग अयोध्या को विकसित करेंगे, ताकि यहां आने वाले भक्तों को भगवान श्री राम के युग का अनुभव हो सके।
अयोध्या : जटायु क्रूज का उद्घाटन, समारोह में शामिल हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह।
Add DM to Home Screen