अयोध्या : राम मंदिर में मार्बल फर्श निर्माण के साथ इन-ले वर्क शुरू हुआ।


Ayodhya: In-work started in Ram temple with marble floor construction.

शनिवार को अयोध्या के श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से राम मंदिर का निर्माण कार्य की प्रगति लोगों को अवगत कराने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को साझा किया गया। इन तस्वीरों से मिली जानकारी के अनुसार, मार्बल पत्थरों से भूतल में गर्भगृह के बाहर मंदिर के फर्श का निर्माण किया जा रहा है और इन पत्थरों पर इन-ले वर्क भी चल रहा है। उसी के साथ पत्थर पर तयशुदा डिजाइन को चित्रकारी से पहले उकेरा जा रहा है और आयताकार डिजाइन, सर्किल के चित्रों में रंगों का संयोजन भी किया जा रहा हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen