अयोध्या में परंपरागत तरीके से हनुमत निवास और मंदिरों में झूलनोत्सव का समापन किया गया। हनुमत किला गहोई मंदिर और हनुमत सदन में भी यह उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, जहा संतों महंतों सहित जन प्रतिनिधि और कई अधिकारी भी शामिल हुए। मंदिर के महंत रामलखन शरण ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही आरती और भोग के बाद भगवान को झूले से उतारकर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किया गया।
Add DM to Home Screen