अयोध्या : परंपरागत तरीके से हनुमत निवास और मंदिरों में झूलनोत्सव का समापन किया गया।


Ayodhya: In the traditional way, Jhulanotsav was concluded in Hanumat Niwas and temples.

अयोध्या में परंपरागत तरीके से हनुमत निवास और मंदिरों में झूलनोत्सव का समापन किया गया। हनुमत किला गहोई मंदिर और हनुमत सदन में भी यह उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, जहा संतों महंतों सहित जन प्रतिनिधि और कई अधिकारी भी शामिल हुए। मंदिर के महंत रामलखन शरण ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही आरती और भोग के बाद भगवान को झूले से उतारकर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किया गया। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen