अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को चार प्रमुख ऋषियों के भी दर्शन होंगे। खबर के अनुसार, परकोटे के बाहर तीर्थ क्षेत्र की 70 एकड़ जमीन के दक्षिणी हिस्से में वाल्मीकि, वशिष्ठ, ऋषि अगस्त्य और विश्वामित्र के मंदिर बनाए जाएंगे, जहा इन मंदिरों में प्रतिष्ठित किए जाने वाले ऋषियों के विग्रह राजस्थान में बनाए जा रहे हैं। साथ ही तीर्थ क्षेत्र की विभिन्न कोनों पर निषाद राज, शबरी और अहिल्या का भी मंदिर निर्माण होगा और मंदिर के चारों ओर बनाए जाने वाले आयाताकार परकोटा के चारों कोनों पर शंकर, देवी भगवती, गणपति और भगवान सूर्य का मंदिर स्थापित किया जाएगा।
Add DM to Home Screen