जनवरी के पहले सप्ताह में अयोध्या के नवीन मंदिर में विराजित होने वाले रामलला के नवीन विग्रह का फैसला सार्वजनिक किया जाएगा और इसी फैसले के साथ मूर्तिकार का नाम व उनकी फोटो निर्गत की जाएगी। सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान रामलला के तीन विग्रहों का निर्माण किया जा रहा हैं, जिसमें से दो का निर्माण कर्नाटक के मूर्तिकार और एक का निर्माण जयपुर के मूर्तिकार कर रहे हैं।
अयोध्या : जनवरी के पहले सप्ताह में रामलला के नवीन विग्रह का फैसला किया जाएगा।
