अयोध्या : दीपोत्सव में 24 लाख दीयों से गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाया जाएगा।


Ayodhya: In the Deepotsav, the name will be recorded in the Guinness Book with 24 lakh diyas.

अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए 21 समितियां बनाई गई है। सभी समितियां पिछला रिकार्ड तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में 47 घाटों पर 24 लाख दीपक जलाकर नाम दर्ज करेंगीे। इस काम के लिए 25 हजार सेवकों की तैनाती शुरू हो चुकी हैं। बुधवार को दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने संयोजकों, सह-संयोजकों और अधिकारियों के साथ बैठक की और इंटर कॉलेज के प्राचार्यों और यूनिवर्सिटी से संबंधित महाविद्यालय से घाट समन्वयक और स्वंय सेवकों सूची भी मांगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen