सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में दीपोत्सव 2023 को नया आयाम देने के लिए ग्रीन म्यूजिकल फायर वर्क्स की जबरदस्त आतिशबाजी कराई गई। खबर के अनुसार, यह आतिशबाजी इको फ्रेंडली है। आतिशबाजी का दायरा एक हजार फुट लंबा था, जहा 11 प्वाइंट से पटाखे छुड़ाए गए। 54 देशों से आए सभी प्रतिनिधि इस आतिशबाजी को देख कर अभिभूत हो गए। तो वही थ्री डी होलोग्राफिक के जरिए रामपैड़ी के दक्षिणी छोर पर स्थित मंदिरों की दीवार पर रामकथा का सचित्र दर्शन भी कराया गया।
अयोध्या : ग्रीन फायर की आतिशबाजी ने दीपोत्सव में दिखाया अदभुत नजारा।
Add DM to Home Screen